सरगुजा
हर वर्ग को निराश करने वाला बजट-हिमांशु
24-Jul-2024 10:00 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर,24 जुलाई। युवा कांग्रेस प्रदेश आरटीआई विभाग के चेयरमैन हिमांशु जायसवाल ने केंद्रीय बजट को लेकर कहा कि इस बजट को सिर्फ मोदी सरकार ने अपनी सरकार बचाने के लिए पेश किया है। इस बजट में किसान की एमएसपी दुगुना नहीं, कर्मचारी को ओपीएस नहीं, नौजवान अग्निवीर योजना में फंसा रहेगा, महिलाए मंहगाई की मार झेलती रहेंगी, गैस सिलेंडर के दामों को कम करने वाली मोदी जिनकी गारंटी अब गायब नजर आ रही, शिक्षा स्वास्थ में बजट की कटौती दुर्भाग्यजनक है। शिक्षा को जीएसटी से बाहर लाना था, उसके लिए भी कोई पहल नहीं। मध्यम वर्गीय परिवारों को भूखमरी की ओर धकेलने वाला ये बजट है। देश के हर वर्ग को निराश करने वाला बजट है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


