सरगुजा

नाबालिग से गैंगरेप, 2 सगे भाई आरोपी गिरफ्तार
09-Jul-2024 8:42 PM
नाबालिग से गैंगरेप, 2 सगे भाई आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 9 जुलाई। नाबालिग से सामूहिक रेप के मामले में 2 आरोपियों को गांधीनगर पुलिस टीम ने चंद घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया द्वारा थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 7 जुलाई को प्रार्थिया की नाबालिग लडक़ी खाना खाने के लिए सुबह निकली थी जो देर रात घर वापस आकर प्रार्थिया को बताई कि राजेश उफऱ् छोटू देवांगन नाबालिग पीडि़ता को पसंद करने की बात बोलकर  अपने रूम में ले जाकर जबरन रेप किया है और इसके पश्चात भी आरोपी द्वारा रेप किया गया। पीडि़ता 7 जुलाई  को राजेश उफऱ् छोटू देवांगन से मिलने गयी थी,इसी बीच राजेश का भाई धर्मेन्द्र देवांगन पीडि़ता एवं राजेश को एक साथ देखकर घरवालों को बता देने की बात बोलने लगा, जिससे राजेश पीडि़ता से विवाद कर मौक़े से चला गया और राजेश का भाई धर्मेन्द्र देवांगन पीडि़ता के घरवालों को जानकारी बता देने की बात बोलकर रेप किया। पीडि़ता घर वापस आकर अपने परिजनों को घटना की सूचना दी।  मामले में प्रार्थिया के रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपियों का पता तलाश किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के आरोपियों की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की गई। आरोपी द्वारा अपना नाम धर्मेन्द्र देवांगन, राजेश उफऱ् छोटू देवांगन दोनों निवासी  सुदामानगर चौकी करंजी थाना बिश्रामपुर हाल मुकाम तुर्रापानी थाना गांधीनगर का होना बताये।

 आरोपियों ने अपराध करना स्वीकार किया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।


अन्य पोस्ट