सरगुजा

पत्नी के खुदकुशी करते ही पति भी फांसी पर झूला
10-Mar-2023 9:23 PM
पत्नी के खुदकुशी करते ही पति भी फांसी पर झूला

उदयपुर,10 मार्च। पत्नी द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने पर पति ने भी फांसी लगा जान दे दी।

क्षेत्र के चकेरी आमाडुगु गांव में गुरुवार को सुरेंद्र साय और उसकी पत्नी दीपा ने होली के दिन घर पर ही फांसी लगा ली। दोपहर डेढ़ बजे सुरेंद्र ने अपने भाई मनोज को आकर बताया कि तुम्हारी भाभी दीपा ने साड़ी को फंदा बनाकर मयार में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

फांसी लगाने की चर्चा परिवार और आस पड़ोस के लोग कर ही रहे थे. तभी सुरेंद्र घर के अंदर गया और फिर बाहर नहीं निकला। कुछ देर होने पर लोगों ने अंदर जाकर देखा, तो सुरेंद्र भी फांसी पर लटका हुआ था। उसकी पत्नी ने जिस मयार पर फांसी लगाई थी, उसी मयार पर सुरेंद्र ने भी फांसी लगा ली थी।

परिवार के लोगों ने शाम करीब 5 बजे उदयपुर थाने में घटना की सूचना दी। सूचना पर उदयपुर पुलिस ने शव को मयार से उतरवा कर शव का पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इस घटना से गांव में मातम पसरा रहा। मृतक के चार बच्चे हैं, लेकिन अब इन बच्चों के सिर से एक साथ मां बाप दोनों का साया उठ चुका है। परिवार के अन्य सदस्यों के जिम्मे ही ये बच्चे रहेंगे।


अन्य पोस्ट