सरगुजा

बांध में डूबने से युवक की मौत
10-Mar-2023 9:17 PM
बांध में डूबने से  युवक की मौत

उदयपुर,10 मार्च। गुमगा गेरुआ नाला स्टाप डेम में डूबकर एक व्यक्ति की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार मृतक अमर साय कोदवारीपारा पटकुरा होली त्योहार गुमगा में मनाए तथा अपने दो अन्य साथियों के साथ नहाने बुटु पारा गुमगा गेरुवा नाले में गया, जहां अमर साय बांध में नहाने के दौरान डूब गया।

घटना की सूचना उदयपुर पुलिस को दी गई। शाम हो जाने से होली के दिन शव को बाहर नहीं निकाला जा सका। गुरुवार को एसडीआरएफ की टीम गणेश अजीत विमलेश द्वारा ग्रामीणों के साथ मिलकर शव को स्टाप डेम से बाहर निकालकर पंचनामा पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया।


अन्य पोस्ट