सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 जनवरी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन छत्तीसगढ़ इकाई की तृतीय बैठक रविवार को अंबिकापुर में आयोजित की जाएगी। इसको लेकर संगठन स्तर पर व्यापक तैयारियां की गई हैं।
सम्मेलन के प्रदेश मुख्य संरक्षक चरण सिंह अग्रवाल ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की शाखाएं न केवल देशभर में, बल्कि विदेशों में भी सक्रिय हैं। इसका प्रधान कार्यालय दिल्ली में स्थित है तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग हैं, जो हरियाणा सरकार में मंत्री रह चुके हैं।
उन्होंने बताया कि तृतीय बैठक से पूर्व रायपुर और बिलासपुर में भी बैठकें आयोजित की जा चुकी हैं। अंबिकापुर में होने वाली इस बैठक में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, धमतरी सहित सरगुजा संभाग से लगभग 200 पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों के शामिल होने की संभावना है। बैठक के मुख्य अतिथि मंत्री राजेश अग्रवाल होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय अग्रवाल उपस्थित रहेंगे।
बैठक के उद्देश्यों की जानकारी देते हुए प्रदेश उप महामंत्री अरविंद सिंघानिया, प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सरगुजा प्रमोद अग्रवाल, प्रदेश संगठन मंत्री मुकेश अग्रवाल, प्रदेश वरिष्ठ सदस्य अरविंद अग्रवाल एवं विकास अग्रवाल ने बताया कि समाज में आज भी मृत्यु उपरांत भोज तथा वर्तमान समय में प्री-वेडिंग जैसी कुरीतियां प्रचलित हैं।
बैठक में इन विषयों पर गंभीर चर्चा कर समाज से इन्हें समाप्त करने की दिशा में ठोस पहल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि महिला एवं युवा वर्ग को जागरूक किए बिना समाज में सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं है। इसी उद्देश्य से सामाजिक एकता को मजबूत करने, समाज के लोगों के विकास और सेवा कार्यों को प्रभावी ढंग से आगे बढ़ाने पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। अग्रवाल समाज में विवाह के दौरान मिलनी की परिपाटी में आए परिवर्तनों, शादी के खर्च, रीति-रिवाजों, बेटियों के घर में संस्कारों को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा होगी।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल ने अग्रोहा धाम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि यह अग्रवाल समाज का प्रमुख धर्मस्थल है। वर्ष 2021 में यहां अयोध्या मंदिर की तर्ज पर 108 करोड़ रुपये की लागत से भव्य महालक्ष्मी मंदिर का निर्माण किया गया है, जिसमें 108 फीट ऊंची स्वर्ण मूर्ति स्थापित है।


