सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,17 जनवरी। अम्बिकापुर स्थित घुनघुटा बांध में संभावित बाढ़ आपदा से निपटने की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) द्वारा मॉक ड्रिल अभ्यास का आयोजन किया गया। इस दौरान बाढ़ की स्थिति में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने, डूबते व्यक्तियों को बचाने और प्राथमिक उपचार देने की कार्यप्रणाली का सजीव प्रदर्शन किया गया।
यह मॉक ड्रिल एनडीआरएफ की 03 वाहिनी मुण्डली, कटक (ओडिशा) की टीम द्वारा डिप्टी कमांडर पवन जोशी के मार्गदर्शन में तथा सब-इंस्पेक्टर अभिजीत साहू के नेतृत्व में संपन्न हुई। अभ्यास के प्रथम चरण में जलस्तर अचानक बढऩे से गांव में फंसे 10 नागरिकों को दो रेस्क्यू बोट के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया। दूसरे चरण में नाव से नदी में गिरे दो यात्रियों को एनडीआरएफ जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बचाया और मौके पर ही प्राथमिक उपचार एवं सीपीआर देकर उनकी जान बचाने की प्रक्रिया दिखाई।
मॉक ड्रिल के दौरान एनडीआरएफ टीम ने ग्रामीणों को आपदा के समय स्वयं की सुरक्षा के लिए घरेलू वस्तुओं जैसे पानी के पीपे, नारियल एवं प्लास्टिक बोतलों से अस्थायी लाइफ जैकेट बनाकर जान बचाने के उपायों की जानकारी भी दी।
कार्यक्रम में उपस्थित अपर कलेक्टर सुनील नायक ने एनडीआरएफ के प्रयासों की सराहना करते हुए इसे आपदा प्रबंधन की दिशा में महत्वपूर्ण बताया।


