सरगुजा

हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई
05-Mar-2023 8:17 PM
हुड़दंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर,5 मार्च।
लखनपुर थाना में होली एवं शब-ए-बारात के त्यौहार को लेकर एसडीएम शिवानी जायसवाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें होली व शब-ए-बारात त्यौहार मनाने को लेकर चर्चा की गई।  शांति से त्यौहार मनाने के लिए नगरवासियों ने सुझाव दिये।  होली के दिन मोटर साइकल पर तीन सवारी एवं होली में हुड़दंग करने वाले के ऊपर कार्रवाई करने की बात कही गई।

एसडीएम शिवानी ने सभी समाज के लोगों से अपील की कि शांति और सौहार्द से होली और शबे बरात त्यौहार मनाएं। 

थाना प्रभारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रशांत देवांगन ने कहा कि चौक चौराहे में पुलिस पेट्रोलिंग टीम मौजूद रहेगी,किसी भी प्रकार के नशे में हुड़दंग करने वाले लोगों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में नायब तहसीलदार आई सी यादव,कांग्रेस अध्यक्ष  कृपा शंकर गुप्ता,पूर्व सदर शराफत अली ,नरेंद्र पांडे ,सुनील अग्रवाल, सचिन अग्रवाल  मनोज अग्रवाल ,तैयब नूर  हाशिमखान, नसरत अली, फिरदोस खान, दिनेश बारी समीम खान, इमरान खान पार्षद अमित बारी, ताहिर नूर मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट