सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 5 मार्च। कोतवाली पुलिस ने नशीली इंजेक्शन खरीद फरोख्त एवं नशे का आदतन आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 155 नग अवैध मन: प्रभावी नशीली इंजेक्शन बरामद किया है,जिसकी कीमत 47 हजार रुपए बताई गई है। आरोपी के विरुद्ध थाना कोतवाली में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हंै।
पुलिस के मुताबिक पुलिस टीम को सनराइज स्कूल के पास नशे के आदतन व्यक्ति द्वारा अवैध नशीली इंजेक्शन रखकर बिक्री हेतु ग्राहक की तलाश करने की सूचना मिली।
पुलिस टीम ने तत्काल सनराइज स्कूल के पास संदेही की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ की। उसने अपना नाम शम्भू नाथ अगरिया साकिन घुटरापारा का होना बताया। आरोपी के कब्जे से 155 नग अवैध नशीली इन्जेक्शन जब्त किया गया।
आरोपी से जब्त अवैध मादक पदार्थ नशीले इंजेक्शन के संबंध में पूछताछ करने पर बिक्री करने के उद्देश्य से ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।


