सरगुजा

बिलासपुर की बजाय अंबिकापुर में एम्स लाने पहल करें स्वास्थ्य मंत्री-कैलाश मिश्रा
04-Mar-2023 7:24 PM
बिलासपुर की बजाय अंबिकापुर में एम्स लाने पहल करें स्वास्थ्य मंत्री-कैलाश मिश्रा

अंबिकापुर, 4 मार्च। स्वास्थ्य सुविधा में उपेक्षित सरगुजा सम्भाग के हित को ध्यान में रखते हुए स्थानीय विधायक व स्वास्थ्य मंत्री से  एनजीओ प्रकोष्ठ जिला सरगुजा के जिला संयोजक कैलाश मिश्रा ने बिलासपुर में प्रस्तावित एम्स की जगह सरगुजा में लाने की मांग की है।

कैलाश मिश्रा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि उत्तरी छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार व उन्नयन की सबसे ज्यादा आवश्यकता है। राजधानी से दूरी व आवागमन में दुरूहता के कारण इस आदिवासी अंचल के लोग सस्ते सुलभ व आधुनिक इलाज के लिए बहुत कठिनाइयों का सामना करते हैं। अत्यंत गरीबी में जीवनयापन करनेवाले लाखों लोगों के लिए 350-400 किमी का सफर कितना मंहगा होता होगा, इसका सहज अनुमान लगाया जा सकता है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा और मध्यप्रदेश की सीमाओं से सटे इस क्षेत्र की विशाल आबादी के लिए लाभकर होगा। सरगुजा में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा के लिए एनजीओ प्रकोष्ठ सरगुजा अभियान चलाएगी, साथ ही मेडिकल कॉलेज के बाद अम्बिकापुर में एम्स की स्थापना के लिए समुचित पहल करेगी।


अन्य पोस्ट