सरगुजा

विश्लेषण के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को ही देंगे टिकट-ओम माथुर
03-Mar-2023 7:07 PM
विश्लेषण के आधार पर जिताऊ प्रत्याशी को ही देंगे टिकट-ओम माथुर

संगठन प्रभारी ने कहा- दृश्य बदला हुआ है छत्तीसगढ़ में पूर्ण बहुमत के साथ भाजपा बनाएगी सरकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 3 मार्च।
संगठनात्मक प्रवास पर अंबिकापुर पहुंचे छत्तीसगढ़ भाजपा संगठन प्रभारी ओम माथुर ने अंबिकापुर नगर के भाजपा कार्यालय संकल्प भवन में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा चारों ओर पूरी ताकत से प्रधानमंत्री मोदी की योजना को लेकर जनता के बीच जा रही है। बूथ लेवल तक हमारे कार्यकर्ता सक्रिय हो गए हैं, 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा छत्तीसगढ़ राज्य में पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

श्री माथुर ने पत्रकारों द्वारा चेहरे बदले जाएंगे के प्रश्न पर कहा कि 30 से 40 प्रतिशत  कैंडिडेट बदल ही जाते हैं और यह सतत प्रक्रिया है। कौन रहेगा या कौन जाएगा मैं अभी नहीं कह सकता, विश्लेषण के आधार पर जिताऊ कैंडिडेट को ही टिकट देंगे। श्री माथुर के इस बयान से अंबिकापुर विधानसभा सीट में भी इस बार नए चेहरे को टिकट मिलने की उम्मीद है।

पिछले विधानसभा चुनाव में सरगुजा से भाजपा का सूपड़ा साफ होने के प्रश्न पर श्री माथुर ने कहा कि भाजपा की हार के कारणों का विश्लेषण किया जा रहा है,क्या-क्या सुधार करना है, उसका भी विश्लेषण किया गया है। मैं ऐसे प्रदेश में भी रहा हूं जहां कुछ नहीं था वहां भी हमने किया है। कार्यकर्ताओं को सक्रिय कर बूथ लेवल तक एक्टिव करने की हमारी मुख्य रणनीति है।
कांग्रेस छत्तीसगढिय़ा चेहरा को उठा रही है क्या भाजपा की छत्तीसगढिय़ा चेहरा को लाएगी? इस प्रश्न पर श्री माथुर ने कहा कि लोकतंत्र में सभी को उठाने का अधिकार है। हम क्या करेंगे समय बताएगा, चेहरा लाना नहीं लाना हमारा अधिकार नहीं है। हमारी पार्टी सिस्टम की पार्टी है, कोई व्यक्ति परिवार या जाति की पार्टी नहीं। पार्लियामेंट बोर्ड अभी तय नहीं किया है। 

अंबिकापुर में भाजपा का मोर आवास मोर अधिकार के तहत विधायकों के निवास घेराव में एक भी हितग्राही के नहीं होने और 15 मिनट से ज्यादा अंबिकापुर विधायक के निवास के सामने प्रदर्शन नहीं होने के प्रश्न पर श्री माथुर ने कहा कि उसकी मॉनिटरिंग हुई है, 15 दिनों में परिणाम दिखेगा।

छत्तीसगढ़ में भाजपा क्या पीएम आवास के मुद्दे को लेकर सरकार बना पाएगी के प्रश्न पर श्री माथुर ने कहा कि भाजपा प्रधानमंत्री मोदी की योजना,गांव गरीब किसान के लिए किए गए कई जनकल्याणकारी कार्यों को लेकर जनता के बीच जाएगी और कांग्रेस के भ्रष्टाचार को भी जनता के सामने रखेगी।

श्री माथुर ने कहा कि यह जो मेरा प्रवास है शुद्ध रूप से संगठनात्मक प्रवास है मैं जहां भी नए प्रदेश में जाता हूं चुनाव को दो हिस्सों में बैठता हूं एक पॉलिटिकल दूसरा टेक्निकली, टेक्निकल में संगठन को नीचे बूथ तक लगाना,  बूथों की रचना करना,बूथ तक संपर्क करना और संगठन की सारी गतिविधियां नीचे बूथ तक पहुंचाना और मोदी जी की योजना का चर्चा करना। अभी मेरा प्रवास संभाग स्तरीय है कल तक 3 संभाग का प्रवास पूरा हो जाएगा, इसके बाद दुर्ग और बस्तर में भी जाऊंगा। सरगुजा में 90 प्रतिशत  कार्यकर्ता जो अपेक्षित है उनकी उपस्थिति बैठक में रही।

 मंडल अध्यक्ष,जिले के प्रभारी,महामंत्री,विधानसभा प्रभारी सभी लोगों से डेढ़ घंटे तक चर्चा हुई।नीचे बूथ में क्या करना है क्या नहीं करना है बताया गया। दृश्य बदला हुआ है कोशिश सभी करते हैं सभी अपनी अपनी पार्टी को आगे बढ़ाने में लगे हैं।अभी कुछ दिनों पहले भारत जोड़ो यात्रा संपन्न हुई है उसका भी परिणाम आपके सामने आया है।भाजपा पूरी ताकत के साथ छत्तीसगढ़ में जनता के बीच जाएगी और पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।

प्रेस वार्ता में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह,  पूर्व राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, सरगुजा प्रभारी संजय श्रीवास्तव, ललन प्रताप सिंह, अभिमन्यु गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट