सरगुजा

कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन रजिस्ट्री, महिला सहित 3 गिरफ्तार
24-Feb-2023 7:22 PM
कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन रजिस्ट्री, महिला सहित 3 गिरफ्तार

फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद

उदयपुर,24 फरवरी। कूटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर जमीन रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले 1 महिला सहित 3 आरोपियों को पुलिस ने  गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से फर्जी रजिस्ट्री के दस्तावेज बरामद किये गए।

पुलिस के अनुसार प्रार्थिया विष्णु बाई साकिन पंडरीपानी उदयपुर द्वारा थाना उदयपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि पति की मौत के बाद पति के नाम की जमीन प्रार्थिया के नाम पर थी, उसकी तबियत खऱाब होने के दौरान कुछ जमीन बेचने हेतु रजिस्ट्रार कार्यालय अम्बिकापुर गई थी, तब कार्यालय द्वारा जमीन अजय दास  डाडगाँव उदयपुर के नाम पर होने की जानकारी प्रार्थिया को दी गई,।प्रार्थिया द्वारा अपनी जमीन को किसी भी व्यक्ति को रजिस्ट्री नहीं करने की बात अपने आवेदन में बताये जाने पर सदर धारा 419, 420, 467, 468, 471 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता के निर्देशन में कुटरचित दस्तावेज प्रस्तुत कर रजिस्ट्री करवाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उदयपुर उप निरीक्षक ओम प्रकाश यादव एवं पुलिस टीम द्वारा आरोपी का पता तलाश  कर शीग्र गिरफ्तार करने हेतु प्रयास किया जा रहा था।

दौरान विवेचना आरोपी अजय दास साकिन डाडगाँव के घर पर धरपकड़ कर पूछताछ किया गया।  आरोपी द्वारा अपनी जान पहचान की महिला दौली बाई  पंडरापानी उदयपुर को रजिस्ट्री कार्यालय में उपस्थिति कर महिला को जमीन का मालिक बताकर गवाह सह आरोपी रोहित दास सोनतराई उदयपुर को प्रस्तुत कर फर्जी रजिस्ट्री करवा कर अपना नाम चढ़वाना स्वीकार किया गया।

मामले में शामिल सभी आरोपियों द्वारा धोखाधड़ी कर जमीन रजिस्ट्री करने की घटना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। 


अन्य पोस्ट