सरगुजा
अंबिकापुर,23 फरवरी। अंबिकापुर के राजमोहनी भवन में एक दिवसीय राज्य महिला आयोग द्वारा मानव तस्करी, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार सहित महिलाओं के साथ हो रहे साइबर की घटनाओं को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
छत्तीसगढ़ सहित सरगुजा संभाग में महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, ह्यूमन ट्रैफिकिंग,साइबर सेल से जुड़ी घटनाओं के ग्राफ को कम करने के लिए राज्य महिला आयोग द्वारा संभाग स्तरीय कार्यशाला का आयोजन कर महिलाओं और लड़कियों को जागरूक करने का प्रयास किया गया।

राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक ने कहा कि लगातार महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, सोशल मीडिया से होने वाले महिलाओं और लड़कियों से जुड़ी अपराधिक घटनाओं के प्रति जागरूक करने के साथ ह्यूमन ट्रैफिकिंग पर कैसे रोकथाम लगाया जा सके, इस पर गहन चर्चा की गई। सरगुजा संभाग से पहुंचे राज्य महिला आयोग की कार्यशाला में महिलाओं व युवाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया।
इस कार्यशाला की अध्यक्षता कर रही राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, सरगुजा कलेक्टर कुंदन कुमार , सरगुजा एडिशनल एसपी, महिला बाल विकास के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
इधर, प्रदेशभर में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं अनिश्चितकालीन धरने पर चली गई हैं, जिसकी वजह से बच्चों सहित गर्भवती महिलाओं को पोषण आहार नहीं मिल पाने की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक से इस बात को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह जो भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं की समस्याएं हैं, वह राज्य सरकार स्तर की है, फिर भी राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष के नाते मुझ तक ज्ञापन या शिकायतें आएगी तो मैं राज्य सरकार को इस बात से अवगत करा सकती हूं।


