सरगुजा
छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया-गोमती
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर, 23 फरवरी। सीतापुर में भाजपा के मोर आवास मोर अधिकार अभियान अंतर्गत सीतापुर विधानसभा स्तरीय विधायक निवास का घेराव कार्यक्रम पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के मुख्य आतिथ्य, रायगढ़ सांसद गोमती साय, तथा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ।
इस अवसर पर पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा ने कहा कि हर गरीब को आवास व पक्का मकान मिले, यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है, परंतु कॉंग्रेस की प्रदेश सरकार को इससे चिढ़ है वो गरीबों का भला नहीं चाहती। छत्तीसगढ़ की जनता कॉंग्रेस पार्टी व उनके विधायक मंत्रियों को इन चार साल में समझ चुकी है, अब चुनाव में उन्हें सबक सिखाने के लिए सीतापुर की जनता भी तैयार बैठी है।
इस अवसर पर रायगढ़ सांसद गोमती साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। भूपेश सरकार की नीयत में खोट है तभी गरीबों को उनका हक देने से ये सरकार भाग रही है, लेकिन जनता जाग गई है अब भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू है।
भाजपा जिला प्रभारी ज्योति नंद दुबे ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार के कारण आज छत्तीसगढ़ में 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास से वंचित हैं, भाजपा की नरेंद्र मोदी सरकार ने देश के हर गरीब परिवार को 2022 तक पक्का मकान देने का संकल्प लिया, लेकिन प्रदेश की भूपेश सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना से बनने वाली आवास में राज्यांश न देकर गरीबों को पक्का मकान में रहने के सपना को खत्म करने का काम किया है।
इस अवसर पर भाजपा सरगुजा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में वंचित हितग्राहियों को उनका आवास मिलने तक भारतीय जनता पार्टी उन लोगों के लिए अधिकार की लड़ाई लड़ती रहेगी। विधायक और कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत ने सीतापुर क्षेत्र का शोषण बहुत किया और सीतापुर क्षेत्रवासियों को भ्रमित करते हुए उन्हें हमेशा से उपेक्षित रखा है,। इस विधानसभा क्षेत्र में निवासरत गरीब एवं मजदूरों से उनका अधिकार प्रधान मंत्री आवास छीनने का काम किया है क्षेत्र के विधायक और भूपेश सरकार ने।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में जब भाजपा सरकार थी, तब 7 लाख 80 हजार प्रधानमंत्री आवास बनाए गए थे, प्रत्येक गांव में 60 से 100 तक आवास बनाए गए और जब से यह कांग्रेस की सरकार आई है प्रधानमंत्री आवास बनाना बंद हो गया।
आगे उन्होंने कहा कि केवल छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को छोडक़र पूरे देश में प्रधानमंत्री आवास योजना से करोड़ों लोगों को पक्का का मकान मिल चुका है, परंतु छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास के लिए अपने हिस्से की राज्यांश देना तो दूर की बात है, केंद्र द्वारा दिए गए राशि का भी भूपेश सरकार ने दुरुपयोग किया है।
इस अवसर पर सीतापुर प्रभारी उपेन्द्र यादव,जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, देवनाथ पैकरा, राजाराम भगत, श्रवण दास, रजनीश पांडे, राजू राम, बालनाथ यादव, विनोद हर्ष, रोशन गुप्ता, बंशीधर उरांव, जमुना यादव, निरू मिस्त्री, अनिल सिंह, प्रोफेसर गोपाल राम, अनिल अग्रवाल, सरजू यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा नेता, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।


