सरगुजा

एक्ट्रेस इशिता के हाथों डीके सोनी को मिला अवॉर्ड
21-Feb-2023 9:17 PM
एक्ट्रेस इशिता के हाथों डीके सोनी को मिला अवॉर्ड

अंबिकापुर,21 फरवरी। सरगुजा अंबिकापुर से आने वाले सामाजिक कार्यकर्ता व अधिवक्ता डीके सोनी को बॉलीवुड एक्ट्रेस इशिता दत्ता के हाथों मोस्ट प्रॉमिसिंग कंज्यूमर राइट्स एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड  मिला।

डीके सोनी हमेशा से भ्रष्टाचार,न्याय में देरी एवं विभिन्न क्षेत्र में समाज सेवा हेतु अनेक उत्कृष्ट कार्य किए हैं। आम जन के लिए न्याय व्यवस्था को सुदृढ़, सुगम और शीघ्र न्याय प्रदान करने हेतु अपनी संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से हमेशा जमीनी एवं कानूनी लड़ाई लड़ते रहे हैं।

डीके सोनी वर्तमान में राज्य में उपभोक्ता हितों के संरक्षण और पीडि़त उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने हेतु उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष, सदस्य और कर्मचारियों की नियुक्ति, आधारभूत संरचनाओं के निर्माण तथा ई फाइलिंग जैसे बुनियादी व्यवस्थाओं के लिए जमीनी स्तर पर विरोध प्रदर्शन सहित आरटीआई के माध्यम से स्थिति स्पष्ट कर माननीय सर्वोच्च न्यायालय में भी इंटरविनर बनकर लड़ाई लड़ रहे हैं।

 छत्तीसगढ़ राज्य में जिला उपभोक्ता आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति में हो रहे अनावश्यक विलंब को लेकर पिछले 2 साल से लगातार उपभोक्ता न्याय में हो रहे विलंब को लेकर धरना दिए और हस्ताक्षर अभियान चलाकर राष्ट्रपति सर्वोच्च और उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, राज्यपाल और राज्य उपभोक्ता आयोग को वस्तुस्थिति से बार-बार अवगत करा रहे हैं।

 डीके सोनी ने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम जज 2019 एवं नियम 2020 में व्याप्त त्रुटि जैसे जिला आयोग में अध्यक्ष और सदस्यों में अनुभव में अंतर को सुधार हेतु भी प्रयासरत है, जिसको लेकर डब्लू बी आर कॉर्प संस्था के द्वारा अलग-अलग क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वालो का नॉमिनेशन मंगाया गया था, जिसमें डी के सोनी के द्वारा उपभोक्ता आयोग में दो साल से पद रिक्त होने और नियुक्ति नहीं होने के कारण अपने संस्था सरगुजा सोसाइटी फॉर फास्ट जस्टिस के माध्यम से आवाज बुलंद की। उक्त संबंध में पूरे दस्तावेज डी के सोनी के द्वारा नॉमिनेशन में भेजा गया, जिसमें डीके सोनी का आवेदन स्वीकार कर उन्हें दिल्ली बुलाया गया, जहां पर होटल रेडिसन ब्लू में गत 17 फरवरी 2023 को दृश्यम-2 की एक्ट्रेस इशिता दत्ता के हाथों  मोस्ट प्रॉमिसिंग कंज्यूमर राइट्स एक्टिविस्ट ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया।

उक्त अवार्ड डीके सोनी को मिलने से उनके  मित्रों, अधिवक्ताओं, और पीडि़त उपभोक्ताओं में खुशी का माहौल है।

दिल्ली से वापस आने पर डीके सोनी का कोरिया जिले के पटना में स्वर्णकार समाज के शंकर सोनी, फोरम फॉर फास्ट जस्टिस कोरिया के अध्यक्ष अरविंद सिंह के द्वारा स्वागत किया गया, तथा सिलफिली में पिलखा सेवा समिति के राजेश कुशवाहा, दीतेश राय, धीरज विश्वाश, सरपंच अजय सिंह और काफी लोगो द्वारा स्वागत किया गया तथा अंबिकापुर में  बॉस्केटबॉल के अंतरराष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप के नेतृत्व में ढोल नगाड़ों, तथा आतिशबाजी से स्वागत  किया गया।

डी के सोनी का कहना है कि यह अवार्ड उनके द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्य को करने की प्रेरणा देता है तथा हिम्मत बढ़ता है और भविष्य में आगे और तेज गति से सामाजिक और जनहित के कार्य को किया जाएगा।


अन्य पोस्ट