सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 21 फरवरी। कांग्रेस नेताओं पर ईडी छापों के विरोध में आज युवा कांग्रेस सरगुज़ा के द्वारा नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया गया।
युवा कांग्रेस सरगुज़ा के जिलाध्यक्ष विकल झा के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व ईडी का पुतला जलाया और नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष विकल झा ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा तथा छत्तीसगढ़ में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन से भाजपा घबराई हुई है और नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के इशारे पर ईडी, छत्तीसगढ़ के कांग्रेस नेताओ को परेशान कर रही है। पूरे प्रदेश में युवा कांग्रेस इसका विरोध कर रही है।
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता रैली निकाल कर प्रधानमंत्री के पुतले के साथ घड़ी चौक पहुंचे थे। पुतला जलाने को लेकर युवक कांग्रेसियों की पुलिस से हल्की झड़प भी हुई।
इस कार्यक्रम में जि़ला कांग्रेस महामंत्री अख़्तर सैय्यद, जि़ला प्रवक्ता आशीष वर्मा,पप्पन सिन्हा, मदन जायसवाल, नीतीश चौरसिया, रजनीश सिंह, सुनील मिश्रा,काजू,मग्गू सिंह,उत्तम रजवाड़े, जाकेश रजवाड़े विकास केशरी, प्रीतिका विश्वकर्मा, हिमांशु अग्रवाल, पवन सिंह, आकाश अग्रहरी, निशांत सिन्हा, आकाश यादव, अभिषेक सोनी, सोमा मुखर्जी, संजर नवाज़, सोनम गुप्ता, काजल गुप्ता, साक्षी गुप्ता, पवन सोनी, ओमकार दूबे आदि उपास्थित थे।


