सरगुजा
अंबिकापुर,18 फरवरी। महाशिवरात्रि का पर्व सरगुजा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शिवालयों में हर-हर महादेव और बोल बम की गूंज के साथ श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। जगह-जगह भंडारा सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए गए,जिसमें श्रद्घालुओं ने भक्तिभाव से हिस्सा लिया।
महाशिवरात्रि पर्व पर सुबह से ही शहर में भक्ति और उल्लास का वातावरण बना हुआ था। पूजा-अर्चना के लिए घरों से निकलने का क्रम सुबह से ही जारी था। दोपहर बाद तक नगर के शिव मंदिरों में भोलेनाथ की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
शिवालयों में श्रद्घालुओं ने दुग्धाभिषेक कर भक्तिभाव से भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की। नगर के शंकरघाट स्थित शिव मंदिर में मेले जैसा माहौल था, यहां हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्घालुओं को पूजा-अर्चना के लिए कतार में खड़े रहकर इंतजार करना पड़ा। इसके अतिरिक्त नगर के पुलिस लाईन स्थित शिव मंदिर, चौपाटी के समीप निगम के शिव शंकर मंदिर, बौरीपारा स्थित शिव मंदिर सहित नवापारा के महाकालेश्वर मंदिर एवं मायापुर, चांदनी चौक, खैरबार रोड, गांधीनगर, फुंदुरडिहारी, नमनाकला, जोड़ापीपल, दर्रीपारा, केदारपुर, सांडबार स्थित बाबा वनेश्वर महादेव मंदिर सहित शहर के अधिकांश मोहल्लों में छोटे-बड़े शिवालयों में पूजा अर्चना के लिए दोपहर बाद तक श्रद्घालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।
सभी स्थानों पर मंदिर समिति से जुड़े पदाधिकारी सदस्यों के साथ आम स्वयं सेवकों ने श्रद्घालुओं की उमड़ी भारी भीड़ के बावजूद व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग प्रदान किया। महाशिवरात्रि के अवसर पर जगह-जगह भंडारे का भी आयोजन किया गया, जहां बड़ी संख्या में श्रद्घालुओं ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया शिवालयों में भजन कीर्तन तथा भोलेनाथ की भक्ति गीतों से माहौल उत्सवपूर्ण बना रहा।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
महाशिवरात्रि पर शहर में बढ़ी हलचल और शिवालयों में उमड़ी श्रद्घालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रत्येक शिव मंदिरों में पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई थी। रामानुजगंज रोड में शहर सीमा पर मुख्य सडक़ के किनारे शंकर घाट शिव मंदिर में श्रद्घालुओं की भारी भीड़ के कारण व्यवस्था बनाए रखने यातायात पुलिस के जवानों को भी तैनात किया गया था। पूरे दिन शहर में चौकसी के लिए चौक-चौराहों में भी पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।

धूमधाम से निकाली भगवान शिव की बारात-
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शिवशंकर कीर्तन मण्डली केदारपुर द्वारा महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर भगवान शिव जी की ऐतिहासिक बारात धूमधाम से निकाली गई। विदित हो कि विगत 43 वर्षों से शिव मंदिर सहेली गली केदारपुर से प्रतिवर्ष मण्डली के मुख्य तत्वावधान में भगवान शिव की आकर्षक बारात निकाली जाती रही है। इसी क्रम में महाशिवरात्रि पर्व को लेकर मण्डली अध्यक्ष राम परीखा पाण्डेय एवं वरिष्ठ सदस्यों में किशोरीलाल गुप्ता, रामदेव राम, प्रमोद मिश्रा (सहेली गली), विनोद वर्मा, रविन्द्र दुबे (बाबू), भोला नाथ विश्वकर्मा, संजु चौबे, दिलीप पाण्डेय, मनोज मिश्रा, अनित पूरी, संजय कुमार मिश्रा, श्रीराम पाण्डेय, हरिगोविन्द, राजगीर ऋषिकान्त दुबे, विनय पाण्डेय, संजीव कुमार पाण्डेय, राजू, शैलेन्द्र सिंह, बृजमोहन ताल, मुकेश तिवारी (पुजारी), नरेश यादव एवं धरनीधर सहित सभी सदस्यगण काफी उत्साहित दिखे।
भगवान शिव की आकर्षक बारात 2 बजे शिव मंदिर सहेली गली प्रतापपुर नाका से ढोल, नगाडे बाजे-गाजे, अबीर गुलाल एवं बम-पटाखों के साथ निकाली गई। बारात के दौरान स्थान-स्थान पर भूत-प्रेत, चुडैल, नाग, गन्धर्व एवं किन्नरों द्वारा बारात का स्वागत किया गया। बारात पूर्व निर्धारित मार्ग होते हुए गौरी मंदिर पुलिस लाईन पहुंची, जहां रात्रि में शुभ विवाह सम्पन्न हुआ। 19 फरवरी दिन रविवार को सहेली गली, केदारपुर स्थित भगवान शिवमंदिर प्रांगण में आर्शीवाद समारोह के रूप में महाआरती पश्चात शाम 7 बजे से विशाल भंडारा का आयोजन किया गया है।


