सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 17 फरवरी। मैनपाट महोत्सव के दौरान सरगुजा जिले के नवीन होलीक्रॉस हॉस्पिटल चौकी एवं मणिपुर चौकी का थाना मे उन्नयन जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया द्वारा लोकर्पित किया गया था। इसी क्रम में आज पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज राम गोपाल गर्ग के मार्गदर्शन में कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार पुलिस अधीक्षक सरगुजा भावना गुप्ता की उपस्थिति में नवीन होलीक्रॉस हॉस्पिटल चौकी एवं मणिपुर चौकी से थाना में उन्नयन कर फीता काटकर औपचारिक उद्घाटन किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि लोगों की बेहतर सुविधा के लिए शासन द्वारा होलीक्रॉस हॉस्पिटल चौकी एवं मणिपुर चौकी से थाना में उन्नयन किया गया है। लोगों को अपनी समस्याओं को रखने के लिए दूर जाने की आवश्यकता नहीं है। अब प्रशासन एवं पुलिस जनता के पास पहुंच रही है। प्रत्येक गाँव मे बीट सिस्टम के अनुसार पुलिस स्टाप को चिन्हित कर व्हाट्सप्प ग्रुप से जोड़ा जा रहा है, जिससे जनता और पुलिस के बीच दूरिया कम हो रही हैं, प्रत्येक गाँव का बीट प्रभारी उस गाँव के लिए थाने के प्रतिनिधि के रूप मे काम करेगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने मैनपाट महोत्सव मे सरगुजा पुलिस एवं प्रशासन की आपसी तालमेल की तारीफ़ करते हुए कहा कि बेहतर तालमेल हो तो सरगुजा जिले की तरह सभी जगहों पर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हो सकेगा। उन्होंने आशा की कि नये चौकी एवं थाना के बनने से अपराध में कमी आएगी और समस्याओ का जल्द निराकरण हो सकेगा।
कलेक्टर सरगुजा कुंदन कुमार ने कहा कि मणिपुर चौकी से थाना में उन्नयन पर लोगों को जल्द रिस्पांस मिलेगा, दुरस्त थाना नहीं जाना पड़ेगा। अम्बिकापुर शहर बढ़ता हुआ क्षेत्र है, संवेदनशील हैं, मैनपाट महोत्सव में लगातार सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी करने के साथ साथ इतने कम समय में थाना एवं चौकी का उद्घाटन करने के लिए आईजी एवं पुलिस अधीक्षक सरगुजा को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। प्रशासन द्वारा मणिपुर थाना के लिए जमीन चिन्हांकन कर दी जाएगी, प्रशासन एवं पुलिस सिक्के के दो पहलू हैं, जो साथ मे आमजनता के लिए योजनाओं को धरातल पर उतरने मे सक्षम हैं, कलेक्टर सरगुजा द्वारा सभी पत्रकार साथियो को मैनपाट महोत्सव मे सहभागिता के लिए धन्यवाद दिया गया।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार संवेदनशील अपराध संभावित क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था एवं क़ानून व्यवस्था का पालन कराने हेतु समय समय पर चौकी एवं थाने का सेटअप प्रदान किया जाता हैं।
इसी क्रम मे सरगुजा पुलिस को होलीक्रॉस हॉस्पिटल चौकी एवं मणिपुर चौकी का उन्नयन किया गया हैं जिसकी औपचारिक शुरुवात आज की जा रही हैं, नये सेटअप से जनता को लाभ प्राप्त होगा, अपराधों के निराकरण, प्रभावी नियंत्रण पर जोर मिलेगा, समस्यायों का जल्द निवारण करने मे मदद मिलेगी, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा कलेक्टर सरगुजा द्वारा पुलिस विभाग को हर संभव मदद करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया साथ ही भूमि के आवंटन पश्चात नये पुलिस थाना भवन निर्माण करने की जानकारी दी गई, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा जनता एवं पुलिस के आपसी सहयोग से शांति व्यवस्था बनाय रखने की अपील की गई।
औपचारिक उद्घाटन के पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज, कलेक्टर सरगुजा, पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा हॉस्पिटल चौकी परिसर मे पौधा रोपण किया गया एवं थाना एवं चौकी स्टाप को ईमानदारी के साथ कर्तव्य का निर्वहन कर आमजनता से बेहतर सम्बन्ध बनाने हेतु दिशा निर्देश दिए गए।
कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, अनुविभागिय अधिकारी पुलिस ग्रामीण अखिलेश कौशिक,रक्षित निरीक्षक जयराम चेरमाको,थाना प्रभारी कोतवाली उपनिरीक्षक रुपेश नारंग, थाना प्रभारी मणिपुर उप निरीक्षक सरफराज फिऱदौशी, चौकी प्रभारी होलीक्रॉस हॉस्पिटल सहायक उप निरीक्षक मनोज सिंह, रीडर अजीत मिश्रा,सहायक उप निरीक्षक (एम) विवेक शुक्ला,सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।


