सरगुजा

अगर आपका कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा तो जीत निश्चित होगी-अमित चिमनानी
16-Feb-2023 8:08 PM
अगर आपका कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा तो जीत निश्चित होगी-अमित चिमनानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,16 फरवरी।
दो दिवसीय सरगुजा दौरे पर पहुंचे भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी  गुरुवार को संकल्प भवन भाजपा कार्यालय अंबिकापुर में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि चुनाव आने में बहुत कम समय रह गया है किन मुद्दों को उठाना है और कांग्रेस सरकार के नाकामियों को जनता  के पास कैसे रखना है प्लान किया जा रहा है।कम्युनिकेशन हार व जीत को तय करते हैं अगर आपका कम्युनिकेशन अच्छा रहेगा तो जीत निश्चिंत होगी उसके लिए सतत संवाद चल रहा है।

श्री चिमनानी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के अभ्यर्थियों को पीएससी की रेंज से बाहर रखना चाहती है,अभी हाल में संपन्न हुई पीएससी की परीक्षा में अप्रासंगिक प्रश्न पूछे गए थे जो साफ-साफ राजनीति को दर्शाता है।एजुकेशन में राजनीति नहीं होना ठीक नहीं है। कर्ज को लेकर उन्होंने कहा कि इस सरकार में प्रति व्यक्ति आय जितनी नहीं बढ़ी उससे अधिक कर्जा लोगों के ऊपर हो गया। सरकार के कर्ज को जनता टैक्स के माध्यम से पटाती है। जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार कर्ज पर कर्ज लिए जारी जा रही है आने वाले समय में पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी स्थिति निर्मित हो सकती है।

अमित ने कहा कि सरकार बिजली बिल माफ़ को लेकर भी जनता के साथ बड़ा छलावा की है, अभी कुछ दिन पहले सुरक्षा निधि के नाम से सरकार ने 1400 करोड़  रुपए कमाए है। जितना वह लोगों का बिजली बिल आधा नहीं की उससे कई गुना वसूल कर लिए।  बजट को लेकर अमित ने कहा कि सरकार का यह केवल चुनावी घोषणाओं वाला बजट होगा क्योंकि चार पांच महीना बाद आचार संहिता लग जाएगा।पिछले बजट का 22 सौ करोड़ लैप्स हो गया सरकार कुछ काम नहीं करवा पाई।शराबबंदी को लेकर उन्होंने कहा कि सरकार के मंत्री कई बार बयान देकर स्पष्ट कर चुके हैं कि शराबबंदी प्रदेश में नहीं होगी। 

अमित ने कहा कि विधानसभा में हमारे 14 विधायक इतने भारी पड़ते हैं कि सरकार के मंत्री जवाब नहीं दे पाते,मुख्यमंत्री को जवाब देना पड़ता है। कांग्रेस में गुटबाजी को लेकर कहा कि अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक चि_ी जारी कर कहा है कि मेरे पूछे जाने के बाद ही कोई फ्लैकस या बैनर लगेगा इससे साफ प्रतीत होता है कि कांग्रेस में गुटबाजी चरम सीमा पर है। 

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह,संतोष दास,दीपक सिंह तोमर सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट