सरगुजा

गांजा बेचने ग्राहक का इंतजार करते 2 गिरफ्तार
13-Jan-2023 2:43 PM
गांजा बेचने ग्राहक का इंतजार करते 2 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सीतापुर,13 जनवरी।
बैग में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार करते 2 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बालमपुर के चौक के पास दो युवक अनरोखा भटगांव निवासी लालसाय राजवाड़े व सुखलाल (20 वर्ष) दोनों अपने साथ पि_ू बैग में गांजा रखकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे। जिसकी सूचना मुखबिर ने पुलिस को दी। पुलिस बल द्वारा दोनों युवकों को बालमपुर चौक के पास पकड़ा। साथ में रखे बैग की तलाशी ली गई, जिसमें 2-2 पैकेट अवैध गांजा मिला। बरामद 4 किलो गांजा कि कीमत 80 हजार के लगभग बताई जा रही है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए रिमांड में लेते हुए जेल भेजा गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी शिशिर कांत सिंह व अन्य पुलिसकर्मी सम्मिलित रहे।


अन्य पोस्ट