सरगुजा
आज से 4 दिन सायंकाल में जलापूर्ति रहेगी बाधित
21-Dec-2022 8:16 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,21 दिसम्बर।नगर निगम आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगई ने बताया है कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तकिया फिल्टर प्लांट स्थित एनीकट के सभी गेटों का मरम्मत एवं नदी की सफाई कार्य कराए जाने के कारण 22 से 25 दिसंबर 2022 तक 16 पानी टंकियों से सायंकाल में जल प्रदाय नहीं किया जा सकेगा। उक्त तिथि तक मायापुर, केदारपुर, मणीपुर 1 एवं 2, नमनाकला 1 एवं 2, नवागढ़, महामाया, माखनविहार, गांधीनगर, पटपरिया, केनाबांध, घुटरापारा, आदर्श पानी टंकी, पीजी कॉलेज तथा ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में जल प्रदाय सायंकाल में बाधित रहेगा। नगर निगम आयुक्त ने असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


