सरगुजा
करबला में ताजियों का विसर्जन
10-Aug-2022 8:34 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
लखनपुर,10 अगस्त। मुस्लिम समाज के लोगों ने इमाम हसन हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मुहर्रम अकीदत के साथ मनाया। मंगलवार को ईमाम बाड़ा से ताजिया जुलूस निकाली गई। ताजियादारों का काफिला मर्सिया गाते हुए नगर के कदमी चौक होते हुए पठानपुरा, थाना रोड, बिलासपुर मुख्य मार्ग से बस स्टैंड, पैलेस रोड, जामा मस्जिद होते हुए नगर के विभिन्न गलियों से गुजरते हुए राजमहल प्रांगण पहुंचा। लाल बहादुर, अजीत प्रताप सिंह देव, तथा कुंवर अमीत सिंह देव, सुमीत सिंह देव ने ताजियों पर गुलाब जल इत्र फूल माला अर्पित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


