सरगुजा
कुएं में गिरे सांप को बचाया
18-Jun-2022 8:18 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,18 जून। स्नेक मैन के नाम से मशहूर सत्यम ने अम्बिकापुर नगर के समीप सरगंवा स्थित एक कुँए में उतरकर 8 फीट लंबे अहिराज सांप का रेस्क्यू किया। माना जाता है कि अहिराज का मुख्य आहार सांप ही है और वह भारत के सबसे जहरीले सांपों में माना जाता है। कुएं में बाउंड्री वॉल न होने की वजह से सांप के गिरने की आशंका जताई जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


