सरगुजा
चलती-फिरती पियाऊ का उद्घाटन
01-May-2022 8:36 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर, 1 मई। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी रमेश केडिया एक नई सोच के साथ चलती फिरती पियाउ को लेकर सभी लोगों को पानी व साथ ही साथ कुछ मीठा खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। एक मई को चलती फिरती प्याऊ का उद्घाटन संभागीय अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्रीनिवास केडिया द्वारा किया गया।
रमेश केडिया पेशे से एक व्यवसाई हैं तथा वे हर वर्ष कोई न कोई नई सोच के साथ हमें दिखाई देते हैं। अंबिकापुर शहर में हर वर्ष में अपनी अलग-अलग नई सोच से मिसाल कायम करते रहते हैं। चलती फिरती पियाऊ के उद्घाटन समारोह में रमेश केडिया के साथ-साथ उनके पुत्र एनएसयूआई जिला सचिव साकेत केडिया तथा ओमप्रकाश केडिय़ा, भूरा केडिया, अजय केडिया व आकाश दुबे आनंद आदि शामिल थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


