सरगुजा
स्वामी आत्मानंद स्कूल में भर्ती हेतु दावा आपत्ति 7 मई तक
28-Apr-2022 8:06 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर 28 अप्रैल। स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट (अं.मा.) उ.मा.वि. बालक बतौली, बालक लखनपुर, धौरपुर (लुण्ड्रा), नर्मदापुर (मैनपाट) कन्या उदयपुर, देवगढ़ (सीतापुर) एवं ब्रम्हपारा अम्बिकापुर जिला सरगुजा (छ.ग.) में विभिन्न पदों (सहा ग्रेड-2, सहा. ग्रेड-3, भृत्य एव चौकीदार पर प्रतिनियुक्ति/ संविदा भर्ती हेतु विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति सह चयन समिति के अनुमोदनोनुसार पात्र एवं अपात्र की पदवार सूची तथा निरस्त आवेदन पत्रों की सूची प्रकाशित कर 7 मई 2022 तक दावा आपत्ति आमंत्रित किया गया है।
पात्र, अपात्र अभ्यर्थी एवं निरस्त आवेदन पत्रों की सूची कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी अम्बिकापुर के सूचना पटल पर तथा सरगुजा जिला के वेबसाइट www-surguja-gov-in पर देखा जा सकता है। विलम्ब से प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


