सरगुजा

काम की तलाश में खड़ी युवती को पहले जबरन पिलाई शराब, फिर गैंगरेप, 3 गिरफ्तार
13-Mar-2022 7:58 PM
काम की तलाश में खड़ी युवती को पहले जबरन पिलाई शराब, फिर गैंगरेप, 3 गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 मार्च।
नगर के थाना चौक में काम की तलाश में खड़ी एक युवती को अपने साथ बांसबाड़ी ले जाकर दो युवकों के द्वारा शराब पिलाए जाने और उस सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। बड़ी बात यह है कि जब युवती ने घटना के बारे में आरोपियों के दोस्त व अपने परिचित को बताया तो उसने भी उसे शादी का झांसा देकर उससे रेप किया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार रिश्तेदारों के साथ रहकर शहर में ही मजदूरी कर अपना पेट चलाने वाली युवती का परिचय काम के दौरान ही बलरामपुर जिले के करौंधा थाना अंतर्गत भगवानपुर के रहने वाले प्रदीप से हो गया था। प्रदीप के कारण ही उसके दो अन्य साथी संतोष व नरेश से भी युवती की थोड़ी पहचान हो गई थी। ये तीनों भी राजमिस्त्री व कुली का काम किया करते थे तथा अम्बिकापुर में ही किराये के मकान में रहते।

24 फरवरी को युवती काम की तलाश में थाना चौक के पास खड़ी थी। इस दौरान उसे काम नहीं मिला। युवती घर जाने के बारे में सोच रही थी, तभी संतोष व नरेश वहां बाईक से पहुंचे तथा उसे घुमाने के लिए अपने साथ पहले तकिया की ओर फिर बांसबाड़ी की ओर ले गए। यहां पर युवकों ने शराब का सेवन किया और युवती को भी शराब पिलाकर उसके साथ सामूहिक बलात्कार करने के बाद उसे उसके घर बौरीपारा में छोडक़र भाग गए।

शाम को जब प्रदीप उससे मिलने आया तो युवती ने उसे घटना के बारे में बताते हुए मामले की शिकायत थाने में करने की बात कही। इस पर प्रदीप उसे समझाईश दी और कल आने की बात कहकर चला गया। दूसरे दिन प्रदीप फिर से उसके पास आया और उससे विवाह करने तथा साथ रखने का झांसा देकर उसके घर पर ही उससे रेप किया।

युवती द्वारा इसके बाद प्रदीप से विवाह करने के बारे में कहा गया तो प्रदीप भी टालमटोल करने लगा। जिसके बाद युवती ने मामले की शिकायत थाने में की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मामले में अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट