सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,10 मार्च। पीएससी परीक्षा में असफल होने पर अंबिकापुर की छात्रा ने बिलासपुर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसका शव जूना बिलासपुर स्थित किराए के मकान में फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि छात्रा ने पीएससी की परीक्षा दी थी, जिसमें वह पास नहीं हो पाई थी, इसी के कारण वह डिप्रेशन में चली गई और फांसी लगा ली। पुलिस जांच जारी है।
बताया जा रहा है कि छात्रा अपने मां-बाप की इकलौती पुत्री थी, उसका एक भाई है। वह परिवार वालों से रोजाना बात करती थी, पर सोमवार को उसका मोबाइल बंद मिला,परिजन सोचे कि वह पढ़ाई कर रही होगी, इसी बीच मंगलवार को उसकी फांसी लगाकर आत्महत्या की खबर मिली।
पुलिस के मुताबिक अंबिकापुर नमनाकला निवासी पारस नाथ गुप्ता की बेटी प्रियंका गुप्ता बिलासपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही छात्रा ने अपने परिजनों से बात की थी, तब वह बिल्कुल सामान्य थी। उसके फांसी लगाने से घर में शोक का माहौल है।
बिलासपुर कोतवाली पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर लिया है। छात्रा जूना बिलासपुर में मनोहर गुप्ता के यहां किराए के मकान में रहती थी। मंगलवार रात करीब 8 बजे पड़ोस में रहने वाली महिला ने उसे आवाज दी। अंदर से कोई आहट नहीं आई। कुछ देर बाद उसने फिर आवाज दी और खिडक़ी से देखा तो पंखे से उसका शव लटक रहा था। जानकारी मकान मालिक मनोहर गुप्ता के साथ ही पुलिस को दी गई। पीएम पश्चात पुलिस ने शव को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है व मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है।


