सरगुजा
धान बेचने किसानों को जारी किया रहा टोकन
02-Feb-2022 5:45 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,2 फरवरी । जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में किसानों को धान बेचने के लिए तत्परता से टोकन काटा जा रहा है। दरिमा तहसील के कर्रा उपार्जन केंद्र में एक किसान द्वारा टोकन नहीं मिलने की शिकायत के संबंध में तहसीलदार दरिमा के द्वारा बताया गया कि किसान को टोकन जारी किया गया है।
दरिमा तहसीलदार इरशाद अहमद ने बताया कि कर्रा उपार्जन केंद्र में 1 फरवरी के लिए 11 किसानों को टोकन जारी किया गया है। जारी टोकन सूची में शिकायतकर्ता किसान ग्राम टपरकेला निवासी श्री जयलाल नेटी का नाम भी शामिल हंै। उन्होंने बताया कि जो भी किसान टोकन लेने आ रहे हैं, उन्हें तत्परता से टोकन जारी किया जा रहा है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


