सरगुजा
एकता अस्पताल में धूमधाम से मना गणतंत्र दिवस
27-Jan-2022 9:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अम्बिकापुर,27 जनवरी। अम्बिकापुर के एकता अस्पताल में गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्रबंधक समिति के सदस्य एवं निदेशक डॉ. रवि शंकर सिंह, डॉ. एस.एन. कुजूर, डॉ. हेमंत भगत, डॉ.एस.एम.टोप्पो द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधन समिति के सदस्य एवं निदेशक डॉ. ज्योति कुजूर ने की। विभिन्न प्रतिभागियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में डॉ. मार्शल टोप्पो, ब्रिज प्रजापति, हरि जगत, विनेश टोप्पो, जाह्नवी, रूपा रोज मिन्ज, अनिता, विनीता, मीरा तिग्गा, अमर विश्वकर्मा, दया रजवाड़े, रजनी, ममता, माहेश्वरी प्रीति, रिजाउल मुस्तफा, अनूपा, निलकुसुम, सुषमा, नीता, नीतू, सबीर इक्का, विकेश टेकाम, पूनम, मणिदास जायसवाल, अनुज, राजू आदि उपस्थित रहे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे



