सरगुजा

कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री के काफिले को रोका-अमित साहू
06-Jan-2022 7:24 PM
कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री के काफिले को रोका-अमित साहू

विरोध में भाजयुमो उग्र प्रदर्शन करने की तैयारी में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,6 जनवरी।
भारतीय जनता युवा मोर्चा छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष अमित साहू ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए सीधा आरोप लगाया कि सरगुजा में दोनों मंत्रियों की लड़ाई में विकास कार्य पूरी तरह ठप हो चुके हैं। विकास की एक भी र्इंट यहां नहीं लगाई गई है।

अमित साहू ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने साजिश रचकर प्रधानमंत्री के काफिले को रोका। एक बड़ी चूक वहां के सरकार ने पीएम की सुरक्षा के साथ की, जिसकी हम निंदा करते हैं। इस विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा ने पूरे छत्तीसगढ़ में एक उग्र प्रदर्शन करने की तैयारी की है।

श्री साहू ने कहा कि सरगुजा में पिछले कुछ दिनों से गैंगवार चरम पर है। यहां की पुलिस प्रशासन अपराधियों पर शिकंजा नहीं कस पा रही है। पुलिस आखिर अपने हाथ पर हाथ धरे क्यों बैठी है, यह कहा नहीं जा सकता। सरगुजा की सारी सडक़ें खस्ताहाल हो चुकी हैं।

श्री साहू ने मंत्री अमरजीत भगत को इंगित करते हुए कहा कि यह सरगुजा के वही मंत्री हैं, जो खस्ताहाल सडक़ों को लेकर आवाज उठाते थे और उसमें रोपा भी लगाते थे। भारतीय जनता युवा मोर्चा मंत्री अमरजीत भगत को खोजने निकलेगी और खस्ताहाल सडक़ों पर रोपा लगाने का आग्रह करेगी।

श्री साहू ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने कहा था कि इस बार कोरोना की लहर सुनामी की तरह आएगी, परंतु कोरोना के लेकर यह प्रशासन की कोई व्यवस्था नहीं दिख रही है। श्री साहू ने कहा कि भारतीय जनता युवा मोर्चा के द्वारा आगामी विवेकानंद जयंती पर विविध कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा बनाई गई है।

12 जनवरी से 21 जनवरी तक विवेकानंद जयंती को लेकर कार्यक्रम होंगे। इसके तहत विवेकानंद के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी ताकि आज के युवा उनकी सोच को जान सके। इसके अलावा योगशाला पर्यावरण के साथ-साथ बौद्धिक सत्र भी चलाया जाएगा। 12 जनवरी को मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

प्रेसवार्ता के दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता, भाजयुमो प्रदेश कोषाध्यक्ष सहित अन्य मौजूद थे।


अन्य पोस्ट