सरगुजा

प्रेमिका के सामने फांसी पर झूल गया विवाहित प्रेमी
29-Oct-2021 7:53 PM
प्रेमिका के सामने फांसी पर झूल गया विवाहित प्रेमी

 शव के पास रोती रही प्रेमिका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 29 अक्टूबर।
बीती रात प्रेमिका के सामने विवाहित प्रेमी द्वारा फांसी लगाने का मामला सामने आया है।

परिजनों द्वारा रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आज सुबह पीएम पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया है।

पुलिस के अनुसार कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम केपी के पटेलपारा में रहने वाला 26 वर्षीय अभय कुमार पटेल का गांव की ही एक युवती से पिछले दो वर्षों से प्रेम प्रसंग था, युवती दूसरे जाति की थी। जाति के इसी बंधन के कारण दोनों के परिवारों में विवाह को लेकर सहमति नहीं बन पाया। युवक का भी उसके घर वालों ने सजातीय युवती से विवाह कर दिया।

इधर अभय कुमार की प्रेमिका का विवाह के बाद अपने ससुराल वालों से तालमेल नहीं बैठ पाया,  जिस पर वह अपने विवाह के दो माह बाद ही वापस अपने मायके आ गई। जिससे फिर से दोनों प्रेमियों का मेलजोल प्रारंभ हो गया। कल रात को 8 बजे अभय कुमार पटेल अपने घर से खाना खाकर घर वालों को घूमने जाने की बात कहकर निकला, परंतु देर रात तक नहीं पहुचा। रात 11.45 बजे के करीब अभय की प्रेमिका रोते हुए उसके घर पहुंची और युवक के बड़े भाई को बताया कि अभय गांव में स्थित जियो मोबाईल के टॉवर में झूल गया तथा बातचीत नहीं कर रहा है। यह कहकर युवती वहां से दौड़ते हुए पुन: मोबाईल टॉवर की ओर भागी, उसके पीछे-पीछे अभय के परिजन भी वहां पहुंचे तो देखा कि अभय का शव टॉवर पर लटक रहा है और युवती वहीं पर रो रही है।
 
परिजनों द्वारा रात में ही इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस शुक्रवार की सुबह पंचनामा कर पीएम पश्चात शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।


अन्य पोस्ट