सरगुजा
दसलक्षण महापर्व पर किरन ने 10 दिनों का निर्जला उपवास पूर्ण किया
19-Sep-2021 9:22 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
अंबिकापुर, 18 सितंबर। जैन समाज के दसलक्षण महापर्व के अवसर पर अम्बिकापुर जैन समाज के उपाध्यक्ष महावीर जैन की पत्नी किरन जैन ने 10 दिनों का निर्जला उपवास 19 सितंबर को पूर्ण किया, जिनका पारणा 20 सितंबर को जैन मंदिर से उनके निवास केदारपुर तक सम्पन्न होगा। उपाध्यक्ष महावीर जैन ने बताया कि भगवान चंद्रप्रभु की असीम अनुकम्पा से किरन जैन धर्मपत्नी द्वारा दसलक्षण महापर्व के अवसर पर दस दिन का निर्जला उपवास पूर्ण किया गया। जिनके लिए बहुत-बहुत अनुमोदना करते है। इसके पूर्व भी श्रीमती जैन 2014 में 10 दिवसीय निर्जला उपवास संपन्न की थी। इस अवसर पर सभी परिवार जन व समाज के लोग उपस्थित रहें।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


