सरगुजा

लखनपुर विदेशी शराब दुकान से डेढ़ सौ पेटी मिलावटी शराब जब्त
25-Aug-2021 8:23 PM
लखनपुर विदेशी शराब दुकान से डेढ़ सौ पेटी मिलावटी शराब जब्त

अम्बिकापुर, 25 अगस्त। लखनपुर विदेशी शराब दुकान से डेढ़ सौ पेटी मिलावटी शराब को जब्ती की गई। संभागीय अध्यक्ष एवं सरगुजा उडऩदस्ता के द्वारा यह कार्रवाई की गई है और दुकान संचालक से पूछताछ की जा रही है।

अंग्रेजी शराब दुकान में मंगलवार को अचानक उपायुक्त अधिकारी संभागीय उडऩदस्ता एवं संभाग सरगुजा के प्रभारी अधिकारी संभागीय उडऩदस्ता सरगुजा ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारा, जिसमें अंग्रेजी शराब लगभग 150 पेटी की जब्ती कर अंबिकापुर जिला मुख्यालय ले जाया गया है। संभाग के अधिकारी उपायुक्त श्री श्रीवास्तव के नेतृत्व में यह कार्रवाई किया जाना बताया जा रहा है ।


अन्य पोस्ट