सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 21 जनवरी। सूरजपुर जिला के जगन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान से ट्राला के माध्यम से कोयला चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 43 टन चोरी का कोयला, ट्रक-ट्राला और तीन मोबाइल जब्त किए गए हैं। चोरी किए गए कोयले की कीमत करीब 2 लाख 30 हजार रुपये आंकी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी को जगन्नाथपुर ओपन कास्ट खदान के मैनेजर माइनिंग ने चौकी खडग़वां में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 15 जनवरी को डीओ क्रमांक 3330075933 के तहत ग्रेड जी-9 का 20 हजार टन कोयला एफएसए (फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट) के अंतर्गत केएसके महानदी पावर कंपनी लिमिटेड को दिया गया था। इसी दौरान अधिकृत लिफ्टर द्वारा ट्रक-ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 को खदान के भीतर प्रवेश कराया गया, लेकिन वाहन को कांटा नहीं कराया गया। ट्राला को सीधे कोयला स्टॉक यार्ड में लोड कर बिना वजन कराए गेट से बाहर निकाल लिया गया और करीब 40 टन कोयला, जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 90 हजार रुपये थी, चोरी कर ली गई।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर खडग़वां चौकी में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की गई। मामला दर्ज किया गया।
विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चठिरमा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास से कोयला लोड ट्रक-ट्राला क्रमांक सीजी 10 बीएल 9649 बरामद किया, जिसमें 43 टन कोयला लोड था। खदान में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज और पूछताछ के आधार पर आरोपियों नीरज यादव, मनीष यादव, आशीष यादव, तीनों निवासी ग्राम खडग़वांकला, झीगापारा, चौकी खडग़वां को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि बिलासपुर निवासी एक व्यक्ति ने खदान में सेटिंग होना कहकर प्रति गाड़ी 60 हजार रुपये देने की बात कही थी। दो गाडिय़ों के एवज में उन्हें कुल 1 लाख 20 हजार रुपये मोबाइल के माध्यम से दिए गए थे। रुपये मिलने के बाद आरोपियों ने 15 जनवरी को ट्रक-ट्राला लेकर खदान में प्रवेश किया और कोयला चोरी कर चठिरमा स्थित पेट्रोल पंप के पास वाहन खड़ा कर फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में ट्रक-ट्राला, 43 टन चोरी का कोयला और तीन मोबाइल फोन जब्त कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। प्रकरण में शामिल अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।


