सूरजपुर

परिवहन भाड़ा पुनर्निर्धारण की मांग, ट्रांसपोर्टर ने मार्च से संशोधन का दिया आश्वासन
20-Jan-2026 9:34 PM
परिवहन भाड़ा पुनर्निर्धारण की मांग, ट्रांसपोर्टर ने मार्च से संशोधन का दिया आश्वासन

सूरजपुर, 20 जनवरी। भास्करपारा कोयला खदान से कोल परिवहन दर बढ़ाए जाने की मांग को लेकर  ट्रिप टीपर ट्रेलर ऑनर कल्याण संघ, सूरजपुर द्वारा बढ़ती महंगाई, परिचालन व्यय, मार्ग परिवर्तन, टोल टैक्स तथा रखरखाव लागत में हुई वृद्धि को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन भाड़े में 200 रु प्रति टन की वृद्धि की मांग को लेकर कुंवर ट्रांसपोर्ट कंपनी को लिखित ज्ञापन सौंपा है।

यूनियन अध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि वर्तमान परिस्थितियों में पुराने भाड़े पर वाहनों का संचालन अत्यंत कठिन हो गया है। टायर, स्पेयर पार्ट्स, लुब्रिकेंट्स, चालक-परिचालक वेतन एवं सरकारी मानकों के अनुरूप बढ़े खर्चों के कारण वाहन मालिकों को निरंतर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

इस संबंध में कुंवर ट्रांसपोर्ट कंपनी के संचालक  अखिलेश प्रताप सिंह ने यूनियन प्रतिनिधियों को मार्च माह से कोयला परिवहन भाड़े के उचित पुनर्निर्धारण का आश्वासन दिया है।

इस दौरान ट्रिप टीपर ट्रेलर ऑनर कल्याण संघ, सूरजपुर के उपाध्यक्ष समीर सिंह, कोषाध्यक्ष योगेन्द्र दूबे सहित सरफराज खान, जागीर सिंह, हैप्पी सिंह, पिंटू मंडल एवं जसवीर चौधरी सक्रिय रहे।

यूनियन ने यह भी अवगत कराया कि एसईसीएल  के निकटवर्ती कोयला खदानों से करंजी रेलवे साइडिंग के लिए पिछले लगभग 50 दिनों से कोयला परिवहन प्रारंभ नहीं हो पाया है, जिससे सैकड़ों वाहन मालिकों, चालकों एवं श्रमिकों के समक्ष आजीविका का संकट उत्पन्न हो गया है। यूनियन ने संबंधित पक्षों से शीघ्र समाधान निकालने की अपील की है।


अन्य पोस्ट