सूरजपुर

कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण
21-Jan-2026 9:08 PM
कमिश्नर ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 21 जनवरी। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) 2026 के अंतर्गत कमिश्नर एवं रोल आब्जर्वर सरगुजा संभाग,  नरेंद्र दुग्गा द्वारा विधानसभा क्षेत्र भटगांव, प्रेमनगर एवं प्रतापपुर के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उपायुक्त श्रीमती शारदा अग्रवाल भी उपस्थित रहीं।

निरीक्षण के दौरान श्री दुग्गा ने एसआईआर से संबंधित कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित क्षेत्रों के बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) से जानकारी ली। उन्होंने मतदाता सूची अद्यतन कार्य में आ रही समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की तथा लॉजिकल एरर, नो-मैपिंग मतदाताओं एवं इससे जुड़े लंबित प्रकरणों की स्थिति की समीक्षा की।

  कमिश्नर ने बीएलओ को निर्देशित किया कि आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप सभी लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण सुनिश्चित किया जाए तथा मतदाता सूची को त्रुटिरहित एवं अद्यतन बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जाए। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता लोकतांत्रिक प्रक्रिया की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।

 


अन्य पोस्ट