सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 21 जनवरी। ग्राम पंचायत रविंद्रनगर में स्थित सामुदायिक भवन में संचालित शासकीय उचित मूल्य दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है।
गौरतलब है कि शासकीय उचित मूल्य दुकान रविंद्रनगर का संचालन गणेशपुर निवासी अभिलाष किंडो द्वारा किया जाता है। 21 जनवरी की दोपहर लगभग 2 बजे दुकान संचालक किसी व्यक्ति का ई-केवाईसी कराने के लिए दुकान पहुंचा था। जैसे ही वह सामुदायिक भवन के पास पहुंचा, उसने देखा कि भवन का ताला और दरवाजा टूटा हुआ है।
संचालक ने अंदर जाकर देखा तो दुकान में रखे गए करीब 45 से 50 बोरी चावल गायब थे। इतना ही नहीं चोरी की जल्दबाजी में कुछ चावल दरवाजे के बाहर तक बिखरे हुए मिले, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोर रात के अंधेरे में भारी मात्रा में चावल ले उड़े हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही दुकान संचालक ने तत्काल ग्राम सरपंच, फूड इंस्पेक्टर सूरजपुर को सूचना दी। इसके बाद जयनगर थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।
उचित मूल्य दुकान से इतनी बड़ी मात्रा में चावल चोरी होने से गरीब और जरूरतमंद राशन कार्डधारियों के सामने संकट खड़ा हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द राशन की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है।


