सूरजपुर
सूरजपुर, 19 जनवरी। बारह दिन पूर्व नयनपुर स्थित एक सरिया फैक्ट्री से भदोही (उत्तर प्रदेश) के लिए निकला सरिया लोड ट्रक पुलिस ने खाली हालत में बरामद किया है। मामले में ट्रक चालक द्वारा शातिराना तरीके से करीब 30 टन कीमती सरिया, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है, रास्ते में ही अन्यत्र बेच देने का खुलासा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नयनपुर स्थित यू.बी. वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड के संचालक अमित पांडेय ने सूरजपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि ट्रक क्रमांक यूपी 61 एटी 2832 में सरिया लोड कर भदोही भेजा गया था, लेकिन वाहन निर्धारित समय पर गंतव्य तक नहीं पहुंचा। जांच के दौरान यह सामने आया कि चालक ने सरिया बेचकर ट्रक को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के भरतकूप क्षेत्र के पास खड़ा कर फरार हो गया।
मामले की जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि संबंधित ट्रक भरतकूप के पास लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ट्रक को जब्त कर सूरजपुर ले आई।
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक राहुल सिंह यादव घटना के बाद से फरार है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है तथा उसकी तलाश जारी है।


