सूरजपुर
बलवा सहित विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 16 जनवरी। एनएच 43 में शिवनंदनपुर स्थित निधि श्री पुस्तक भंडार के संचालक से पैसों की लेनदेन के विवाद को लेकर गुरुवार शाम बाजार के ही अंडा व्यवसायी ने परिवार के सदस्यों दो भाइयों ,पत्नी, बेटा-बेटी के साथ पुस्तक दुकान में अचानक पहुंच एक साथ धावा बोल जमकर उपद्रव मचाया।
आरोप है कि अंडा व्यवसाई ने सब कुछ सुनियोजित तरीके से बीच शहर में दहशत मचाने सपरिवार दुकान में धावा बोल गाली गलौज मारपीट करते हुए दुकान में तोडफ़ोड़ की घटना को अंजाम दिया है।
पुस्तक दुकान संचालक रंजय सिंह की रिपोर्ट पर बिश्रामपुर पुलिस ने रहमत उल्ला उसकी पत्नी, दोनों भाइयों, लडक़ी एवं दोनों लडक़ों के खिलाफ बीएनएस की धारा 296,351(2),115(2),191(2),324 का केस दर्ज किया है। बताया गया कि अचानक हुए हमले में पुस्तक दुकान संचालक रंजय सिंह कुछ समझ नहीं पाए और आरोपियों ने रॉड सहित कटर से डंडे से हमला कर दिया।
वारदात के दौरान दुकान संचालक का साला रौशन सिंह बड़े भाई त्रिभुवन सिंह को भी चोटे आई है। पुलिस रिपोर्ट पर आज मौका जांच कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
बताया गया कि घटना के बाद से अंडा व्यवसाई दुकान बंद कर फरार हो गया है। रहमत उल्ला के अनुसार उसका अस्सी लाख रु. से ऊपर लेनदेन पुस्तक दुकान संचालक पर बकाया है, जबकि पुस्तक दुकान संचालक का कहना है कि वह पूरा रकम वापस कर दिया है दुकान संचालक ब्याज के पैसों को लेकर दबाव बना रहा है, जबकि वह पहले ही बहुत ब्याज दे चुका है।


