सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,14 जनवरी। बसदेई पुलिस ने नशीली इंजेक्शन के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में अब तक 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि कुल 600 प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन जब्त की गई है।
ज्ञात हो कि 19 अक्टूबर को बसदेई पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली, जिस पर कार्रवाई करते हुए ग्राम सिरसी जूनापारा निवासी राही खान के कब्जे से 48 नशीली इंजेक्शन जब्त की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह यह नशीली इंजेक्शन ग्राम जमड़ी निवासी पवन पाटिल, मोहर मनियां, श्रावण पाटिल एवं एक नाबालिग से खरीदकर बिक्री के लिए लाता था।
पुलिस ने कार्रवाई आगे बढ़ाते हुए मोहर मनियां को पकड़ा, जिसके पास से 252 नशीली इंजेक्शन जब्त की गईं। इसके बाद पवन पाटिल एवं एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया। इसी क्रम में श्रवण पाटिल को भी गिरफ्तार किया गया।
ृृ पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे यह प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन बिश्रामपुर निवासी दिनेश राव उर्फ बबली एवं उसकी पत्नी सोनिया राव उर्फ बंटी से खरीदते थे। पुलिस ने दबिश देकर दोनों को गिरफ्तार किया, जिनके कब्जे से 300 नशीली इंजेक्शन जब्त की गई।
फरार आरोपी भी गिरफ्तार
इस प्रकरण में एक आरोपी लवकेश रवि उर्फ रिंकू फरार था, जिसकी तलाश जारी थी। एसएसपी सूरजपुर प्रशांत कुमार ठाकुर के निर्देश पर विवेचना करते हुए चौकी बसदेई पुलिस ने दबिश देकर फरार आरोपी लवकेश रवि उर्फ रिंकू केशवनगर, थाना विश्रामपुर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने रमेश राव को अवैध रूप से नशीली इंजेक्शन उपलब्ध कराना स्वीकार किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 21(बी), 27(ए), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया गया है।


