सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
प्रतापपुर,14 जनवरी। नववर्ष 2026 के अवसर पर व्यापारी संघ प्रतापपुर द्वारा आयोजित व्यापारी मिलन समारोह ने नगर के व्यापारिक, सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन में नई ऊर्जा भर दी। होटल राजघराना में आयोजित यह भव्य शाही मिलन समारोह केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि व्यापारी समाज की एकता, आत्मीयता और संगठनात्मक शक्ति का ऐतिहासिक उत्सव बनकर सामने आया।
इस गरिमामयी आयोजन की अगुवाई व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं समाजसेवी वा वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता ने की। नववर्ष के स्वागत में केक काटकर सभी व्यापारियों ने एक-दूसरे को शुभकामनाएं दीं। इसी अवसर पर राजवीर गुप्ता के जन्मदिवस को भी पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जन्मदिन के उपलक्ष्य में दूसरा केक काटा गया, जिसके साथ ही पूरा सभागार तालियों, शुभकामनाओं और उल्लास से गूंज उठा।
कार्यक्रम की शोभा उस समय चरम पर पहुंच गई जब बिलासपुर से आमंत्रित कलाकारों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। मनमोहक नृत्य, मधुर संगीत और आकर्षक मंच सज्जा ने माहौल को पूरी तरह शाही बना दिया। देर रात तक चले इस आयोजन में व्यापारी, अतिथि और आमंत्रितजन संगीत की धुनों पर झूमते नजर आए। यह आयोजन न केवल मनोरंजन का केंद्र बना, बल्कि आपसी मेल-मिलाप और सौहार्द को भी मजबूत करता दिखा।
समारोह में सभी अतिथियों के लिए विविध एवं स्वादिष्ट व्यंजनों की भव्य भोजन व्यवस्था की गई थी। उत्कृष्ट आतिथ्य और सुव्यवस्थित प्रबंधन ने आयोजन को और भी यादगार बना दिया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, जनप्रतिनिधि और गणमान्य दिग्गजों की उपस्थिति रही, जिनकी सहभागिता ने कार्यक्रम की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
पूरे आयोजन में व्यापारी समाज की एकजुटता, भाईचारे और सकारात्मक सोच का स्पष्ट संदेश देखने को मिला। नववर्ष के उल्लास के साथ व्यापारिक हितों की एकता और संगठन की मजबूती का जो दृश्य प्रतापपुर में देखने को मिला, वह इस समारोह को ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बनाता है। निस्संदेह, यह शाही व्यापारी मिलन समारोह आने वाले वर्षों तक याद किया जाएगा। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश तायल, व्यापारी संघ उपाध्यक्ष हरिशंकर गर्ग, नगर पंचायत अध्यक्ष मानती योगेंद्र सिंह,जन भागीदारी अध्यक्ष गुलाब मोहन तिवारी, सांसद प्रतिनिधि आनंद शुक्ला, नवीन सोनू जायसवाल, हरी गुप्ता, प्रतिमासिंह, लक्ष्मी गुप्ता, दीनानाथ गुप्ता, मोहन पांडे,अंकुर जायसवाल, कृष्ण मुरारी शुक्ला, चंद्रिका कुशवाहा , दीपक मित्तल, प्रफुल्लगुप्ता, पप्पल जायसवाल, पप्पू हाशमी, अशोक गुप्ता, रमेश गुप्ता, पंकज चौबे, ओम प्रकाश गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, जितेंद्र कश्यप, शामलेश गुप्ता, विकास गुप्ता, राजेश जयसवाल, अंकुर बंसल, अमित सिंघल, हरि संतोष मित्तल, सहित अधिकारी कर्मचारी स्थानीय जनप्रतिनिधि व व्यापारी उपस्थित थे।


