सूरजपुर
कायाकल्प योजना में जिला चिकित्सालय सूरजपुर को प्रदेश में पहला स्थान
16-Jan-2026 8:23 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
सूरजपुर, 16 जनवरी। कायाकल्प स्वच्छ अस्पताल योजना 2024-25 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सूरजपुर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिला चिकित्सालय ने 94.9 प्रतिशत अंक अर्जित कर यह उपलब्धि हासिल की है। यह सफलता कलेक्टर एस. जयवर्धन के मार्गदर्शन तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन के निर्देशन में जिले में निरंतर सुदृढ़ की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं का परिणाम है। कायाकल्प योजना के परिणामों में जिले के 04 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र - भैयाथान, प्रतापपुर, बिश्रामपुर एवं लटोरी- सहित 36 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा 99 आयुष्मान आरोग्य मंदिरों ने भी 70 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर पुरस्कार प्राप्त किया है।
यह जिले के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


