सूरजपुर

3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 7 मवेशी व पिकअप जब्त
15-Jan-2026 10:15 PM
3 मवेशी तस्कर गिरफ्तार, 7 मवेशी व पिकअप जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,15 जनवरी। पुलिस ने मवेशी तस्करी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग दो लाख रुपये के सात मवेशियों को जब्त किया है।

भटगांव पुलिस ने गत दिनों कार्रवाई करते हुए पिकअप वाहन क्रमांक जेएच 13 एच 4660 से क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे सात मवेशियों को मुक्त कराया। इस दौरान वाहन में सवार संजय राम झारखंड, एनूल अंसारी ग्राम दतिमा तथा विकास सिंह छिपादोहर कला, थाना बिश्रामपुर को मौके पर पकड़ा गया।

पुलिस द्वारा मवेशियों के परिवहन एवं बिक्री से संबंधित वैध दस्तावेज मांगे जाने पर आरोपी कोई भी कागजात प्रस्तुत नहीं कर सके। इसके बाद पुलिस ने पिकअप वाहन सहित सातों मवेशियों को जब्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धारा 11(घ) तथा छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6 एवं 10 के तहत मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया।


अन्य पोस्ट