सूरजपुर

नए एएसपी योगेश देवांगन ने संभाला पदभार
14-Jan-2026 10:27 PM
नए एएसपी योगेश देवांगन ने संभाला पदभार

सूरजपुर, 14 जनवरी। योगेश देवांगन ने  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूरजपुर के पद पर पदभार ग्रहण कर लिया है। मंगलवार को एसएसपी प्रशांत कुमार ठाकुर से मुलाकात के उपरान्त उन्होंने विधिवत् पदभार ग्रहण किया।

उन्होंने जिले में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा पुलिसिंग को और अधिक मजबूत करने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। विदित हो कि एएसपी योगेश देवांगन 2013 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी है। इसके पूर्व वे उप सेनानी 17वीं वाहिनी छसबल कवर्धा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला जगदलपुर में अपनी सेवाएं दी है।


अन्य पोस्ट