सूरजपुर

राइस मिल से धान खरीदकर समितियों में खपाने का खुलासा
13-Jan-2026 10:20 PM
राइस मिल से धान खरीदकर समितियों में खपाने का खुलासा

छापेमारी में बड़ा फर्जीवाड़ा उजागर, राइस मिल सील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर,13 जनवरी। सूरजपुर जिले के ग्राम दत्तिमा से लगे लक्ष्मणपुर स्थित श्याम श्री एग्रो राइस मिल में धान खरीदी को लेकर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। जांच में सामने आया है कि राइस मिल संचालक द्वारा किसानों से धान खरीदकर उसी धान को किसानों के नाम पर सेवा सहकारी समितियों में खपाया जा रहा था, जिससे शासन को भारी आर्थिक क्षति पहुंचाई जा रही थी।

मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर सूरजपुर के निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राइस मिल पर छापेमारी की। इस दौरान राइस मिल से धान लोड कर दो ट्रैक्टर रामनगर सेवा सहकारी समिति की ओर ले जाए जाते हुए पाए गए। खाद्य विभाग ने ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-15 ए-1813, जिसमें 120 बोरी धान लदा था, तथा ट्रैक्टर क्रमांक सीजी-29 एजी-6431, जिसमें 110 बोरी धान लदा था, को जब्त कर लिया।

जांच में यह भी उजागर हुआ कि उक्त धान को ग्राम झुमरपारा निवासी शिवधनी जायसवाल एवं रामनगर निवासी रामदेव सिंह के नाम पर समिति में खपाने की योजना थी, जिनके धान विक्रय के टोकन पूर्व में ही कटे हुए थे।

ट्रैक्टरों की जप्ती के बाद खाद्य विभाग के अमले ने श्याम श्री एग्रो राइस मिल, लक्ष्मणपुर पहुंचकर स्टॉक का भौतिक सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान 6765 बोरी, लगभग 2706 क्विंटल धान की कमी पाई गई। इसके पश्चात मिल परिसर में मौजूद करीब साढ़े 39 हजार क्विंटल धान को जप्त करते हुए राइस मिल को सील कर दिया गया।

खाद्य विभाग के अनुसार मामले में कस्टम मिलिंग एवं धान उपार्जन आदेश की संबंधित धाराओं के तहत प्रकरण तैयार कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इस कार्रवाई के बाद जिले में धान के अवैध कारोबार से जुड़े लोगों में हडक़ंप मच गया है।


अन्य पोस्ट