सूरजपुर
प्रतापपुर, 13 जनवरी। प्रतापपुर नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड क्रमांक-7 में स्थित एक सार्वजनिक पार्क में बनी पानी की टंकी के भीतर मधुमक्खियों का छत्ता पाए जाने से स्थानीय नागरिकों ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। यह पार्क एसडीएम बंगला और जज बंगला के समीप स्थित है और यहां नियमित रूप से बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों का आना-जाना रहता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार पानी टंकी के आसपास बच्चों के खेलने की जगह और झूले लगे हुए हैं। उनका कहना है कि मधुमक्खियों की मौजूदगी के कारण पार्क में आने वाले लोगों, विशेषकर बच्चों, के लिए जोखिम की स्थिति बन सकती है। कुछ नागरिकों ने यह भी बताया कि पूर्व में मधुमक्खियों के हमले जैसी घटनाएं हुई हैं, हालांकि तब किसी के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं है। नागरिकों का कहना है कि अब तक नगर पंचायत की ओर से न तो चेतावनी बोर्ड लगाए गए हैं और न ही पानी टंकी अथवा पार्क को लेकर कोई वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। उन्होंने मांग की है कि मधुमक्खियों के छत्ते को विशेषज्ञों की सहायता से हटाया जाए और पार्क में सुरक्षा के आवश्यक उपाय किए जाएं।
स्थानीय अभिभावकों और नागरिकों ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए कहा है कि यदि समय रहते उचित कदम नहीं उठाए गए, तो किसी अप्रिय घटना की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।
इस संबंध में नगर पंचायत या प्रशासन की ओर से अभी कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।


