सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 5 जनवरी। लटोरी चौकी क्षेत्र के द्वारिका नगर में शनिवार को छेरता पर्व के दौरान हुए मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें लाठी-डंडों से की गई पिटाई के बाद एक युवक की मौत हो गई। लटोरी पुलिस ने मामले में आरोपी दोनों सगे भाई को गिरफ्तार कर आज न्यायालय पेश कर दिया है। न्यायालय के आदेश पर दोनों को जेल दाखिल कराया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार द्वारिका नगर निवासी रामलल्लू अगरिया ने चार वर्ष पूर्व गांव के ही ठाकुर राम पैकरा की बेटी टिकेश्वरी से प्रेम विवाह किया था। प्रेम विवाह के बाद दोनों पति-पत्नी के रूप में हंसी खुशी साथ साथ रह रहे थे।
शनिवार को छेरता पर्व के अवसर पर रामलल्लू का साला गेंद बिहारी दोनों रामलल्लू के घर में साथ में खाना-पीना खाए। इसी दौरान गेंद बिहारी को घर में देखकर रामलल्लू का छोटा भाई अनिल नाराज हो गया और कहा कि इतने दिनों से तुम लोग हमारे घर नहीं आए, आज क्यों आए हो। इस बात पर गेंद बिहारी भडक़ गया और धमकी देते हुए वहां से चला गया।
पुलिस के अनुसार कुछ देर बाद गेंद बिहारी अपने भाई टेम साय को लेकर वापस रामलल्लू के घर पहुंचा। इसके बाद दोनों भाइयों ने लाठी-डंडों से रामलल्लू और अनिल की जमकर पिटाई कर दी और मौके से फरार हो गए।
घटना में गंभीर रूप से घायल रामलल्लू और अनिल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लटोरी ले जाया गया, जहां अनिल की हालत सामान्य बताई गई। वहीं रामलल्लू की स्थिति बिगडऩे पर उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां देर रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही लटोरी पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों से घटना की जानकारी ली। लटोरी पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 296,351(3),115(2)3,5 बीएनएस की धारा के तहत जुर्म दर्ज किया है।पुलिस ने बताया कि मामले की जांच परीक्षण उपरांत मामले में धारा103(1),324 जोड़ी गई है। पुलिस ने आरोपी सगे भाइयों को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया है।
प्रेम विवाह से नाराज थे लडक़ी के परिजन
बताया गया है कि टिकेश्वरी के परिजन प्रेम विवाह से नाराज थे। बीते चार वर्षों से दोनों परिवारों के बीच न तो बातचीत थी और न ही कोई सामाजिक संबंध। घटना वाले दिन मामूली विवाद ने पुरानी रंजिश का रूप ले लिया और मामला हत्या तक पहुंच गया।
पुलिस ने बताया कि मारपीट की घटना के दौरान आठ दस लोग मौके पर पहुंचे थे, लेकिन टेम साय और गेंद बिहारी ने ही मारपीट की है।


