सूरजपुर

नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिनी प्रशिक्षण
03-Jan-2026 9:02 PM
नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिनी प्रशिक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 3 जनवरी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) अंबिकापुर के निर्देशानुसार विकासखंड सूरजपुर में नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित पांच दिवसीय अंग्रेजी (पूर्वी) एवं संस्कृत (दीपकम) भाषा का प्रशिक्षण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह प्रशिक्षण शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विश्रामपुर एवं सेजेस विश्रामपुर में आयोजित किया गया, जिसमें कुल 183 प्रशिक्षणार्थियों ने सहभागिता की।

अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण डायट से प्रशिक्षित प्रशिक्षक विवेक जायसवाल, सोमा घोष एवं रजनी बरेठ द्वारा दिया गया, जबकि संस्कृत विषय का प्रशिक्षण राजकुमार अग्रवाल, लक्ष्मण प्रसाद एवं सुनीता सिंह ने प्रदान किया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ विकासखंड शिक्षा अधिकारी हरेंद्र कुमार सिंह एवं व्याख्याता अमर कुमार जैन द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर विकासखंड स्रोत समन्वयक मनोज कुमार मंडल ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त ज्ञान तभी सार्थक होगा जब उसका प्रभाव कक्षा में विद्यार्थियों के सीखने पर स्पष्ट रूप से दिखाई देगा। उन्होंने सभी प्रशिक्षणार्थियों से गंभीरता एवं सक्रिय सहभागिता के साथ प्रशिक्षण में शामिल होने की अपील की।

प्रशिक्षण के अंतिम दिवस संस्था के प्राचार्य आशीष कुमार भट्टाचार्य ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए प्रत्येक सत्र में सक्रिय सहभागिता, समय प्रबंधन एवं व्यावहारिक सीख पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा प्रशिक्षण से अर्जित ज्ञान को कक्षा शिक्षण में लागू करने की सलाह दी।

प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए।

कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षण प्रभारी एवं बिश्रामपुर संकुल समन्वयक गौरी शंकर पांडेय, संकुल समन्वयक पंकज कुमार सिंह एवं कीर्ति कौशल दुबे सक्रिय रहे।

प्रशिक्षण के दौरान बीआरपी सुदर्शन राजवाड़े ने भी प्रशिक्षणार्थियों के साथ अपने शैक्षणिक अनुभव साझा किए।


अन्य पोस्ट