सूरजपुर

जमीन के बदले मिली नौकरी, तीन साल में भाई-बहन को मिला प्रमोशन
03-Jan-2026 9:01 PM
जमीन के बदले मिली नौकरी, तीन साल में भाई-बहन को मिला प्रमोशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सूरजपुर, 3 जनवरी। एसईसीएल बिश्रामपुर क्षेत्र अंतर्गत आमगांव खदान विस्तार के लिए ग्राम पटना की भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। खदान विस्तार हेतु भूमि देने वाले भू-स्वामियों को कोल इंडिया की पुनर्वास नीति के तहत रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।

इसी क्रम में ग्राम पटना की भूमि सबसे पहले खदान को देने वाले 22 भू-स्वामियों को अप्रैल 2022 में कैटेगरी मजदूर के पद पर नियुक्ति प्रदान की गई थी। इनमें पटना निवासी सगे भाई-बहन भीमराव सिंह (पिता स्व. आनंद राम) एवं भगवती देवी भी शामिल थे।

तीन वर्षों तक कैटेगरी मजदूर के पद पर कार्य करने के उपरांत दोनों ने हाल ही में विभागीय परीक्षा उत्तीर्ण कर क्लर्क ग्रेड-3 की पात्रता प्राप्त की है। परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद भीमराव सिंह को कुसमुंडा से रायगढ़ क्षेत्र तथा उनकी बहन भगवती देवी को बिश्रामपुर क्षेत्र में पदस्थापना मिली है।

भीमराव सिंह ने बताया कि उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर (एमए) तथा उनकी बहन भगवती देवी ने बीएससी ऑनर्स किया है।

शनिवार को दोनों भाई-बहन ने क्षेत्रीय महाप्रबंधक डॉ. संजय सिंह एवं महाप्रबंधक (संचालन) जी.के. रॉय से मुलाकात की। अधिकारियों ने इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताते हुए दोनों को निष्ठा, ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की सलाह दी।

अधिकारियों ने बताया कि कोल इंडिया की पुनर्वास नीति देश की सर्वश्रेष्ठ नीतियों में से एक है, जिसके अंतर्गत भू-स्वामियों को नौकरी, मुआवजा एवं अन्य सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। उन्होंने भू-स्वामियों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं और जिनकी भूमि पर खदान विस्तार प्रस्तावित है, वे अपने सभी आवश्यक दस्तावेज समय पर कंपनी में जमा कर पुनर्वास एवं रोजगार का लाभ उठाएं।

महाप्रबंधक डॉ. संजय सिंह ने कहा कि तीन वर्षों के भीतर भाई-बहन को प्रमोशन मिलना कंपनी की पारदर्शी कार्यप्रणाली और बेहतर नीतियों का प्रमाण है। महाप्रबंधक से मुलाकात के दौरान क्षेत्रीय सर्वेक्षण अधिकारी वीसी चतुर्वेदी,महाप्रबंधक के निज सहायक अजित नायर इस दौरान उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट