सूरजपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर,2 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी नीति मंच के राष्ट्रीय संगठन द्वारा जयनगर निवासी मो. इसराईल को अल्पसंख्यक मोर्चा संगठन में राष्ट्रीय मंत्री की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस नियुक्ति से क्षेत्र में उत्साह का माहौल है।
मो. इसराईल लंबे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुडक़र संगठन के विभिन्न दायित्वों का निर्वहन करते आ रहे हैं। उनकी सक्रियता और संगठनात्मक क्षमता को देखते हुए यह नियुक्ति की गई है।
यह नियुक्ति भाजपा नीति मंच के राष्ट्रीय संरक्षक रामकृष्ण भार्गव, उत्तरप्रदेश सरकार के पूर्व राज्यमंत्री श्री मिश्रिख, भाजपा नीति मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष कारी फत्तेउद्दीन खान क़ादरी की सहमति तथा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री हर्ष माहेश्वरी के निर्देश पर की गई।
नवनियुक्त राष्ट्रीय मंत्री मो. इसराईल ने कहा कि राष्ट्रीय संगठन द्वारा सौंपी गई इस बड़ी जिम्मेदारी का वे पूरी निष्ठा, ईमानदारी और मेहनत से निर्वहन करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अल्पसंख्यक समाज सहित जन-जन तक पहुँचाने का हरसंभव प्रयास करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि अल्पसंख्यक वर्गों के सामाजिक, शैक्षणिक और आर्थिक उत्थान के लिए राष्ट्रीय स्तर पर विशेष कार्ययोजना के अंतर्गत भाजपा नीति मंच द्वारा प्रभावी पहल की जाएगी। सबका साथ, सबका विकास के संकल्प को साकार करने में भाजपा नीति मंच की अहम भूमिका रहेगी।


