सूरजपुर
अंबिकापुर-शहडोल व अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू 10 मिनट देरी से चलेंगी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सूरजपुर, 1 जनवरी। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा आज 1 जनवरी से यात्री ट्रेनों की समय-सारिणी में आंशिक परिवर्तन किया गया है। इस बदलाव के तहत अंबिकापुर-अनूपपुर-अंबिकापुर एवं दुर्ग सेक्शन से संचालित तीन ट्रेनों के समय में मामूली संशोधन किया गया है।
नए समय-सारिणी के अनुसार दुर्ग से अंबिकापुर चलने वाली दुर्ग-अंबिकापुर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 18241) अब दुर्ग से 20 मिनट विलंब से रवाना होगी। पूर्व में यह ट्रेन प्रतिदिन रात्रि 8.45 बजे दुर्ग से प्रस्थान करती थी, जबकि संशोधित समय के अनुसार अब यह ट्रेन रात्रि 9.05 बजे दुर्ग से अंबिकापुर के लिए रवाना होगी।
इसी प्रकार, अंबिकापुर-शहडोल मेमू (ट्रेन संख्या 68750) अब अंबिकापुर से 10 मिनट विलंब से चलेगी। यह ट्रेन पहले दोपहर 12.20 बजे रवाना होती थी, जो अब दोपहर 12.30 बजे अंबिकापुर से शहडोल के लिए प्रस्थान करेगी।
वहीं, अंबिकापुर-अनूपपुर मेमू (ट्रेन संख्या 68758) अब प्रतिदिन शाम 6 बजे के स्थान पर 6.10 बजे अंबिकापुर से अनूपपुर के लिए रवाना होगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार 1 जनवरी से बिलासपुर रेल मंडल में संचालित पचपन एक्सप्रेस सहित कुल आठ पैसेंजर ट्रेनों के परिचालन समय में भी आंशिक बदलाव किया गया है। यह बदलाव 10 मिनट से लेकर अधिकतम 25 मिनट तक का है।
रेलवे की संशोधित नई समय-सारिणी आज 1 जनवरी से प्रभावशील हो गई है।
यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि वे यात्रा से पूर्व अद्यतन समय-सारिणी की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।


